बीईओ एवं बीआरसी कोयलीबेड़ा द्वारा बीहड़ अंचल के शालाओ का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग)

पखांजूर:- दिनांक 4 मार्च 2025 को विकासखंड कोयलीबेड़ा के *बीईओ श्री देव कुमार शील एवं बीआरसी श्री बिप्लव बनर्जी* महोदय द्वारा सुदूर अंचल के शासकीय हाई स्कूल माचपल्ली, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पीवी 62 एवं उल्लास कक्षाओं का निरीक्षण किया गया साथ ही दोनों अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए उन्हें अभिप्रेरित किया। निश्चित रूप से परीक्षा के इन दिनों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार के शालाओं के निरीक्षण एवं विद्यार्थियों से संवाद से अंदरूनी क्षेत्रों में विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी एवं पढ़ाई का एक अच्छा माहौल तैयार होगा।

Leave a Comment