बैतूल जिले के पश्चिम वन मंडल के चार तेंदुपत्ता समिति मैं एक ही ठेकेदार की एंट्री

पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव

बैतूल जिले के पश्चिम वन मंडल के चिचोली रेंज अंतर्गत आने वाली दो समितियां नादा पाट एवं मोहदा तावड़ी रेंज के अंतर्गत आने वाली तेंदूपत्ता समिति भीमपुर तावड़ी तेंदूपत्ता समितियां है जो की इस बार अमरावती बडनेरा के ठेकेदार गंगाराम आसनानी एवं उनके बेटे रमेश कुमार राजू आसनानी अंबा एंटरप्राइजेज सिवनी मालवा के मलिक को यह जंगल अधिक से अधिक रेट में प्राप्त हुआ है जो की मध्य प्रदेश में शायद दूसरे स्थान पर रेट के हिसाब में इस बार हाई रेट टेंडर होना तथा लाखों मजदूरों को रोजगार प्राप्त होना इस टाइम 7 तारीख से तेंदूपत्ता शक्कर्तन का कार्य होना है जिसमें फॉरेस्ट विभाग एवं क्रेता प्रतिनिधि तथा फंड मुंशी के द्वारा साककर्तन का कार्य कराया जाना है तथा नादा पाट दो जंगल के लिए ठेकेदार द्वारा मैनेजर पद पर राजेंद्र प्रसाद यादव को नियुक्त किया है तथा राउंड मैनेजर ललित यादव राजकुमार निर्भय यादव तथा राजू यादव दिनेश यादव एवं अन्य व्यक्ति को चयनित किया है वहीं दो समिति भीमपुर तावड़ी समिति के लिए मैनेजर पद पर जीवन दास यादव है तथा राउंड मैनेजर दिनेश यादव कृष्ण यादव बलदेव मनीष एवं अन्य साथी कार्य को पूरी लगन से कार्य करेंगे लगभग लगभग सभी व्यक्तियों को 22 वर्षों का अनुभव है इसी उद्देश्य से ठेकेदार द्वारा तेंदूपत्ता समिति का दायित्व इन लोगों पर सोफा है वहीं नादा समिति के नोडल अधिकारी प्रकाश यादव है प्रबंधक रमेश सरनेकर है पाठ समिति के प्रबंधक जीतू तथा नोडल परते साहब है तथा तावड़ी के नोडल सलीम कुरेशी साहब है प्रबंधक भैया लाल परते है तथा भीमपुर के प्रबंधक चैन सिंह उयके है नोडल अधिकारी कुंवरलाल मालेवार है

Leave a Comment