
खबर सहारनपुर के नगर निगम से
समाजवादी के पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने नगर आयुक्त को सोफा आभार पत्र
ऑनलाइन आरटीआई आवेदनों के निपटारे में सहारनपुर निगम अव्वल
-मुख्यमंत्री कार्यालय में की गयी गत पांच वर्षो की समीक्षा
सहारनपुर
नगर निगम सहारनपुर ऑनलाइन आरटीआई आवेदनों के निपटारे में प्रदेश में अव्वल रहा है। डिफॉल्टर आरटीआई आवेदनों के आधार पर प्रदेश के टॉप फाइव नगर निगमों में शामिल होते हुए सहारनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपील की दृष्टि से भी सहारनपुर पहले नंबर पर है। नगरायुक्त संजय चौहान ने अपीलीय अधिकारी शिवराज सिंह व सम्बंधित आरटीआई लिपिक अमित की सराहना की है।
नगर निगम के जनसूचनाधिकारी/सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह ने बताया कि गत 21 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय में आरटीआई ऑन लाइन वेब पोर्टल के प्रभावी संचालन की समीक्षा की गयी थी। जिसमें पाया गया कि नगर निगम सहारनपुर में जनसूचनाधिकारी के स्तर पर आरटीआई ऑनलाइन आवेदन 30 दिन की निर्धारित अवधि के उपरान्त जीरो डिफॉल्टर पाये गए है। अर्थात निर्धारित तीस दिन के भीतर ऑनलाइन प्राप्त आरटीआई आवेदनों का जवाब दे दिया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिफॉल्टर आरटीआई ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर सहारनपुर टॉप फाइव में नंबर वन रहा है। जबकि अयोध्या व फिरोजाबाद 10-10 के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आगरा-17 के साथ चौथे स्थान पर और शाहजहांपुर 28 के साथ पांचवे स्थान पर रहा है।
जनसूचनाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि एक जुलाई 2019 से 21 जनवरी 2025 तक सहारनपुर नगर निगम में ऑनलाइन आरटीआई 206 आवेदन किये गए। जिनमें से 202 का 30 दिन की निर्धारित अवधि के भीतर निपटारा कर दिया गया जबकि दो आवेदन अभी पेंडिंग है। इस प्रकार डिफॉल्टर आरटीआई ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर सहारनपुर नगर निगम के आवेदनों की संख्या जीरो दर्शायी गयी है। अपील की समीक्षा में भी पाया गया कि डिफॉल्टर आरटीआई ऑनलाइन 53 अपीलीय आवेदन किये गए जिनमें से 52 का निर्धारित समयावधि में निस्तारण कर दिया गया, केवल एक आवेदन शेष है। इस दृष्टि से भी डिफॉल्टर अपील पेंडिंग में सहारनपुर नगर निगम जीरो के साथ पहले पायदान पर है।
नगर निगम निगम
पार्षदों ने त्यौहारों पर की व्यवस्थाओं के लिए निगम को सराहा
-पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने नगरायुक्त को सौपा आभार पत्र
सहारनपुर। पार्षदों ने शबे बारात व संत रविदास की जयंती के लिए सड़कों आदि की मरम्मत का कार्य समय से पहले पूरा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु नगर निगम को सराहते हुए नगरायुक्त के नेतृत्व में निगम की टीम का आभार व्यक्त किया है। इस सम्बंध में पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू के नेतृत्व में अनेक पार्षदों ने नगरायुक्त संजय चौहान से भेंट कर उन्हें आभार पत्र सौंपा।
नगरायुक्त को सम्बोधित आभार पत्र में पार्षदों ने कहा है कि उनके द्वारा शबे बारात व संत रविदास जयंती पर अनेक सुविधाओं के सम्बंध में दिये गए पत्र पर आपके निर्देश पर काफी बेहतर ढंग से समय से पूर्व कार्य कराए गए। निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की तसल्ली बख्श मरम्मत तथा लाइट से सम्बंधित सभी शिकायतों का भी लाइट विभाग द्वारा कार्य कराया गया। आने वाले पर्व सकुशल एवं संयोजित ढंग से सद्भाव व सौहार्द के साथ सम्पन्न हो सके, उसके लिए उक्त कार्यो का कराया जाना आवश्यक था। उक्त कार्यो के लिए पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने नगरायुक्त व नगर निगम का आभार जताते हुए भविष्य में भी सहयोग की कामना की है।
नगरायुक्त को आभार पत्र सौंपने वाले पार्षदों में पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू, अहमद मलिक, फहाद सलीम, फराज अंसारी, इमरान सैफी, फजलुर्रहमान, महमूद, डॉ.मोहसिन, स्वराज के अलावा पार्षद प्रतिनिधि एहतेशाम, हाजी गुलशेर, हाजी नूर आलम, नितिन जाटव, नदीम अंसारी, कलीम अहमद आदि शामिल रहे।
नगरायुक्त संजय चौहान को आभार पत्र सौपते पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़