हस्तिनापुर संवाददाता की रिपोर्ट। प्रिंस रस्तोगी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर में मरीजों के लिए सुलभ शौचालय बनवाए गए हैं लेकिन उन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने ताले जल दिए हैं क्योंकि रोज-रोज सफाई करनी पड़ेगी अगर तले बंद होंगे तो जनता इधर-उधर शौचालय के लिए भटकती फिरेगी लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर के मुख्य चिकित्सक को तनिक भी ध्यान नहीं की जनता को समस्या उत्पन्न हो रही है अगर अधिकारी निरीक्षण करने आते हैं तो सभी तैयारियां परिपूर्ण मिलती हैं लेकिन आम जनता को केवल मिलता है तो ताला, नाम ने छापने की शर्त पर महिला मरीज ने बताया बहुत सी महिलाएं परेशान होती हैं अपने घर से बाथरूम करके आती हैं और घर पर जाकर ही करती हैं अगर बीच में किसी को कोई समस्या उत्पन्न हो जाए तो कोई सुनने वाला नहीं है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर का नल का भी खराब हुआ पड़ा है जिसे पानी की समस्या उत्पन्न होती है नहीं है अधिकारियों को जनता की समस्या का ध्यान।
उच्च अधिकारी सरकारी अस्पताल में चेकिंग के नाम पर कर लेते हैं इति श्री अगर मीडिया पूछता है कि क्या खामियां क्या खूबियां मिली तो सब सही कह कर अपना पल्ला झाड़ देती हैं यही है सत्य।