
राजकुमार 5 मार्च अंबाला हरियाणा
40 हजार रिश्वत लेती महिला पटवारी का कब्बू
अंबाला सिटी एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी की टीम ने बुधवार महिला पटवारी को₹40000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई सिटी के मानपुर गांव निवासी साहब सिंह कि शिकायत पर की है करवाई साहब सिंह का आरोप है की पटवारी रीना ने उसकी जमीन का इंतकाल करने के लिए ₹50000 रिश्वत मांगी थी डेढ़ माह से इंतकाल के लिए चक्कर काट रहे थे दलाल की मदद मदद से उसने ₹40000 लेकर बुलाया था साहब सिंह ने जैसे ही स्केच की पैसे दिए एसीबी की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया इसमें महिला पटवारी को हिरासत में लेकर जान शुरू कर दी दलाल अभिज्रिप से बाहर है