
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण हैं
मुस्लिमों के साथ दोहरा रवैया: भीम आर्मी चीफ का सवाल
लोकसभा सांसद और भीम आर्मी चीफ ने मुस्लिमों के साथ हो रहे दोहरे रवैये का मुद्दा उठाया है, जिसमें उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने और रमज़ान के महीने को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि क्या देश में सिर्फ एक ही धर्म की आस्था है? क्या मुस्लिमों की आस्था आस्था नहीं है?
मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने का मुद्दा
भीम आर्मी चीफ ने कहा है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने का मुद्दा एक दोहरा रवैया है। उन्होंने कहा है कि यदि मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने हैं तो मंदिरों और गुरुद्वारों से भी लाउडस्पीकर उतरवाने चाहिए।
रमज़ान के महीने को लेकर सवाल
भीम आर्मी चीफ ने रमज़ान के महीने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि रमज़ान के महीने में मुस्लिम समुदाय को अपनी आस्था के अनुसार इबादत करने का अधिकार है। उन्होंने कहा है कि यदि रमज़ान के महीने में मुस्लिम समुदाय को अपनी आस्था के अनुसार इबादत करने की अनुमति नहीं है तो यह एक दोहरा रवैया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़