बाङमेर गुङामालानी से खबर आलपुरा में संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई

बाङमेर गुङामालानी से खबर आलपुरा में संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई
आलपुरा में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह की अध्यक्षता में होगी। उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी केशवकुमार मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर परिवादों का त्वरित निस्तारण करेंगे। मीना ने आमजन से अपील की कि कोई भी परिवादी अपनी समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत भवन पर गुरुवार सुबह 10 बजे से 4:30 बजे तक उपिस्थत रहकर परिवाद पेश कर सकता है। मीना ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में परिवादियों से आने की अपील की
और साथ ही साथ सहकारिता विभाग की मांग पशुपालकों के लिए एक लाख का लोन ईमित्र से NFSA में जो नये आवेदन लिए जा रहे हैं उनमें राशन कार्ड व जन आधार की मैपिंग को हटकर सीधे ही आवेदन लिए जाएं ताकि सभी लोग इसमें आवेदन कर सकेगे आतः NFSA में आवेदन की सरलीकरण किय जाए
और सरपंच विकास अधिकारी कृषि विभाग सहकारिता विभाग व ईमीत्र सेवाए समस्त अधिकारी मौजूद रहे
किशनाराम भादू इंडियन टीवी न्यूज गुङामालानी ब्यूरो चीफ बाङमेर

Leave a Comment