
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण चिचोली द्वारा मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल द्वारा आम जनमानस पर दिए गए बयान जिनमे उनके द्वरा जनता को भिखारी कहा गया उनके इस बयान से दुखी होकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण चिचोली के द्वारा आक्रोश स्वरूप जनपद प्रांगण चिचोली में एकत्रित होकर उनके दिए गए इस बयान की निंदा की गयी मध्यप्रदेश की भोली भाली जनता जिनने इनके बहकावे में आकर इन्हें झोली भर भर कर वोट दिया इन्ही के वोट से आज ये मंत्री बन कर बैठे हैं सत्ता के अहंकार में आकर उसी जनता को जो अपने अधिकारों को मांगने जनप्रतिनिधियों के पास जा रही है उसी जनता को ये भिखारी बोल कर मध्यप्रदेश जनता को भिखारी बोल कर अपमानित करने का काम कर रहे है इन सब बातों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता जनपद प्रांगण में एकत्रित होकर नारे बाजी करते हुए जय स्तम्भ चौक पहुचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के इस बयान की निंदा की ऒर जमकर मंत्री पटेल के खिलाफ नारे बाजी की ओर अपने इस बयान पर माफी मांगने के लिए कहा गया मंत्री प्रह्लाद पटेल का जय सतम्भ चौक पर पुतला दहन किया गया इस दैरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष श्री नेकराम यादव,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री अखिलेश पटेल,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री बटनु पटेल ,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री सुरका सिंह उइके,प्रवीण आर्य सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष चिचोली,पूर्व जनपद सदस्य श्री सोबु पंडोले, दल्लू सींग सरपंच, सोनू धुर्वे सरपंच ,राजू ऑइल मिल राजेश साहू बाबा, छत्रपाल यादव प्रतीक सोनी,गौरव आर्य,मोना आर्य,आनन्द झरबड़े, पूर्व पार्षद रूपेश आर्य,नोमेश शाह इवने गोधना ,सुखचंद परते, प्रह्लाद काकोडिया, अजित उइके, राजेश परते,माररू भांजा इतियादी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे*