फतेहपुर:- जनपद के छिवलहा कस्बा स्थित पीएससी में एनम उमा चौधरी ने कोरोना के टीके लगाए कोविड के दस टीकों का लक्ष्य था जिसे एनम उमा चौधरी ने प्राप्त करते हुए नियमित टीके लगाए जिसमे टीवी टिटनेस निमोनिया खसरा दिमागी बुखार गला घोटू काली खांसी जैसे टीके लगवाने वालों की लाइन लगी रही पीएससी अस्पताल में डॉक्टर की कमी देखी गई पीएससी में पिछले कई महीनों से डॉक्टर की पोस्टिंग नहीं हुई पीएससी को फार्मेसिस्ट प्रेम शंकर पाल चला रहे हैं पीएससी में ना तो शिवपर है ना तो डॉक्टर है राम भरोसे चल रहा है पी एच सी अस्पताल में संपर्क मार्ग भी टूट गया है छिवलहा क्षेत्र बड़ा होने के कारण बिना डॉक्टर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टर का सहारा लेना पड़ता है एनम उमा चौधरी द्वारा लोगों को जागरुक करके कोविड-19 का टीकाकरण करवाने को लोगों को जागरूक करके वहां उनके साथ की आशा बहू संगीता सुधा आदि गांव में जा जाकर कोविड-19 का टीका लगवाने को जागरूक कर रही हैं पी एच सी छिवलहा में ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था नहीं दिखी जिससे सभी आए हुए मरीज ने मांग की है कि क्षेत्र में मात्र एक ही अस्पताल है जिसमें पूरी व्यवस्था होनी चाहिए इस मौके पर नियमित टीका लगवाने वाले हीरा मौर्य प्रिया आर्यन अंश अलिज्बा आज़म शुभम महिमा आदि लोग रहे।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल