महोत्सव के प्रचार-प्रसार में आई तेजी, आकार लेने लगा महोत्सव प्रांगण
इंडिया टी वी न्यूज चैनल
रिपोर्टर अनिल सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच
मेहमान कलाकारों के लिए नामित लाईजन आफिसर्स के साथ डीएम ने की समीक्षा
बहराइच 06 मार्च। जनपद की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक विरासत, लोक-कला व संस्कृति को सजोने एवं आमजनमानस से साक्षात्कार के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 08 से 10 मार्च तक गेंद घर मेदान में आयोजित होने वाले बहराइच महोत्सव में आने वाले मेहमान कलाकारों की सुरक्षा, परिवहन, ठहरने एवं खान-पान की व्यवस्था हेतु लाईज़निग आफिसर्स की नियुक्ति की गई है। बुधवार को देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान वन-बाई-वन अधिकारियों से कीजिये गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर संवादहीनता की स्थिति नहीं आनी चाहिए। सम्बन्धित अधिकारी नामित कलाकारों के साथ समन्वय बनाये रखें।
उल्लेखनीय है कि बहराइच महोत्सव में आने वाले मेहमान कलाकार सोनू मनमौजी एण्ड ग्रुप के लिए जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, तृप्ति शाक्य के लिए सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, गीतांजलि शर्मा के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज सचिन श्रीवास्तव, निज़ामी ब्रदर्स के लिए नायब तहसीलदार पयागपुर हरीश शंकर पटेल, कवि सम्मेलन में पधारने वाले नामचीन कवियों हेतु सहा.अभि. उ.प्र. लघु उद्योग निगम खण्ड-4 चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, अलंकार म्यूज़िकल ग्रुप जयपुर के लिए ए.आर. को-आपरेटिव संजीव तिवारी, रेणुका पवार के लिए उप निदेशक कृषि शिशिर कुमार वर्मा व ममता शर्मा के लिए जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी को लाईज़न आफिसर नियुक्त किया गया है।
डीएम ने बताया कि सभी सम्बन्धित विभागों को कूपन उपलब्ध कराये जा चुके हैं। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक इच्छुक लोगों को कूपन की बिक्री की जाय ताकि ताकि लकी ड्रा में ज्यादा लोगों को पुरस्कार जीतने का अवसर मिले सके। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अपने स्तर पर भी बहराइच महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। निमंत्रण पत्र वितरण कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि समय से पूर्व माननीय जनप्रतिनिधियों, न्यायपालिका शासन स्तर के अधिकारियों मण्डल स्तर के अधिकारियों अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा गणमान्य व संभ्रांतजनों को कार्ड का वितरण सुनिश्चित कराया जाय। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारी स्वयं अपने स्तर पर निमत्रण वितरण कार्य की समीक्षा भी करते रहें।
डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट व अधि.अधि. नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया कि महोत्सव प्रांगण व पार्किंग एरिया में उचित प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ उचित स्थानों क्लोज़ सर्किट टी.वी. कैमरों की स्थापना कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि महोत्सव के प्रचार-प्रसार हेतु नगर क्षेत्र में 50 से अधिक स्थानों पर होर्डिंग्स की स्थापना के साथ-साथ समस्त नगर निकायों अन्तर्गत निकायों के वाहनों व अन्य संसाधनों से महोत्सव संबंधी जिंगल्स का प्रसारण भी किया जा रहा है।