
पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा जिले में फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाए जा रहे उक्त अभियान के तहत श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी सेंवढ़ा श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के निर्देशन में थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफासुल हसन एंव उनकी टीम के प्र.आर. विनोद विमल, आर. राघवेन्द्र तथा अन्य स्टाफ के द्वारा वर्ष 2007 में दो सगे भाइयों का फिरौती के लिए अपहरण करने वाले पिछले 18 वर्ष से फरार चल रहे डकैत वीरन पाल पुत्र लच्छू पाल नि. देगुँवागूजर थाना धीरपुरा जिला दतिया को दिनांक -06.03.2025 को देगुँवा गाँव के पास नहर की पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त फरार डकैत के विरुध्द 10 हजार रुपये का इनाम उद्घोषित किया गया था।