17000 किलो अवैध जावा महुआ, 1200 लीटर अवैध महुआ शराब को विनिशट किया गया

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग

हजारीबाग दिनांक 06 मार्च2025 को हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के भगहर, भंडार एवं परसतारी क्षेत्र में पुलिस निरीक्षक बड़ी अंचल के नेतृत्व में थाना प्रभारी, चौपारण एवं अपने अन्य पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बलों के साथ अवैध शराब के विरुद्ध छापरी अभियान चलाया गया जिसमें करीब 17000 किलो अवैध जावा महुआ, 1200 लीटर अवैध महुआ शराब को विनिशट किया गया तथा दो दर्जन के करीब अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के लिए बने हुए भट्टी को ध्वस्त किया गया।

इस संदर्भ में अवैध शराब के बनाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment