नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत प्रकोष्ठ
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
हजारीबाग: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश उपसचिव कुमार गौरव ने किया। आज के इस शिविर में अपनी सुवेक्षा से 20 से25 यूनिट बल्ड डोनेट किया गया। वूमेंस डे पर यह ब्लड कैंप लगाने का एक मात्र उद्देश्य था कि, हम सभी को इस दुनिया में लाने वाली एक महिला है। हमारी मां। इस दिन हम सभी लोग मिलकर उन महिलाओं को रक्तदान करें जो महिलाएं को शिशु को जन्म देते वक्त , महावारी के वक्त, , अपनी भाग दौड़ वाली जिंदगी में मानसिक प्रताड़नाओं का सामना करते वक्त खून की कमी होने के कारण कई सारी परेशानियों का सामना करती है, एनीमिया की शिकार होती है, और शारीरिक पीड़ाओं से जूझती है। जिनके कारण उनको रक्त क आवश्यकता पड़ती है । हमारे इस नई पहल से उन जरुरतमंद महिलाओं को रक्त की पूर्ति की जा सकती है। इस कार्यक्रम का संचालन पप्पू प्रजापति जी (जिला उपाध्यक्ष) के द्वारा की गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुमार गौरव (प्रदेश उप सचिव) व्यक्तित्व रूप से शामिल हुए! यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है ।रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया। साथ ही आयोजकों एवं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।रक्तदान शिविर में काफी संख्या में महिलाएं आई थी पर कम हीमोग्लोबिन एवं कम वजन के कारण रक्तदान करने से वंचित रह गई !!शिविर को सफल बनाने मेंकार्यक्रम में मौजूद अधिकारी पायल अग्रवाल (जिला अध्यक्ष), साहनी नाज (जिला उपाध्यक्ष), स्मृति कुमारी (जिला सचिव), खुशी रानी (सहायक सचिव),काजल कुमारी (सदस्य), विक्रमादिय सिंह (जिला अध्यक्ष),पप्पू कुमार (जिला उपाध्यक्ष),संजय कुमार( जिला उपाध्यक्ष), सौरव कुमार( जिला उपाध्यक्ष), राज पासवान( जिला सचिव) नमेष कुमार (मीडिया प्रभारी ), एवम् अन्य समाजन सेवी बसंत कुमार,मोना कुमार,नंदन कुमार,गुलाम नामी, मुकेश कुमार,सुदर्सना रॉय, प्रियोम रॉय,आदित्य कुमार,गोल्डन कुमार,अब्दुला अंसारी,राहुल राज,विशाल कुमार एवं दो अन्य जिन्होंने अपना नाम बताने से मना किया । धन्यवाद आप सभी ने इस कार्यक्रम ने बढ़ चढ़ के अपना योगदान दिया, और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
पायल अग्रवाल ज़िला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) हजारिबाग विक्रमादित्य सिंह ज़िला अध्यक्ष(पुरुष प्रकोष्ठ) हजारीबाग