मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कटनी जिले के 2.43 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित किया 29.63 करोड़ रुपए से अधिक की राशि

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कटनी जिले के 2.43 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित किया 29.63
करोड़ रुपए से अधिक की राशि

जिला एवं पंचायत स्तर पर लाड़ली बहनों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ कार्यक्रम

कटनी – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से कटनी जिले की 2 लाख 43 हजार 334 लाड़ली बहनों के खाते में कुल 29 करोड़ 63 लाख 96 हजार 900 रूपये की राशि का अन्तरण किया। इस दौरान शासकीय कन्या महाविद्यालय सहित कलेक्ट्रेट के एन आई सी कक्ष और अन्य स्थानों मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबोधन के सीधे प्रसारण को वर्चुअली देखा और सुना गया।
शासकीय कन्या महाविद्यालय में वर्चुअली प्रसारण कार्यक्रम के दौरान विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह व अन्य अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहना हितग्राहियों एवं छात्राओं की मौजूदगी रही।

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से मासिक किस्त के तौर पर 1250 रूपए जिले की प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में अंतरित किया। जिले भर में मुख्यमंत्री डॉ यादव के संबोधन के सीधे प्रसारण कार्यक्रम को महिलाओं की मौजूदगी को देखा व सुना गया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन द्वारा द्वारा कटनी जिले की जनपद पंचायत बड़वारा की 39 हजार 967 महिला हितग्राहियों को 4 करोड़ 88 लाख 90 हजार 150 रूपये, जनपद पंचायत बहोरीबंद की 40 हजार 900 महिला हितग्राहियों को 4 करोड़ 98 लाख 4 हजार 400 रूपये, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की 37 हजार 795 महिला हितग्राहियों को 4 करोड़ 59 लाख 96 हजार 350 रूपये, जनपद पंचायत कटनी की 28 हजार 284 महिला हितग्राहियों को 3 करोड़ 43 लाख 22 हजार 400 रूपये, जनपद पंचायत रीठी की 26 हजार 133 महिला हितग्राहियों को 3 करोड़ 19 लाख 19 हजार 250 रूपये रूपये की राशि उनके खाते में अंतरित की गई।
इसी प्रकार जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की 35 हजार 449 महिला हितग्राहियों को 4 करोड़ 33 लाख 14 हजार 50 रूपये, नगर निगम कटनी की 28 हजार 643 महिला हितग्राहियों को 3 करोड़ 46 लाख 85 हजार 950 रूपये, नगर परिषद बरही की 2 हजार 332 महिला हितग्राहियों को 28 लाख 52 हजार 600 रूपये, नगर परिषद कैमोर की 2 हजार 339 महिला हितग्राहियों को 27 लाख 94 हजार 150 रूपये और नगर परिषद विजयराघवगढ़ की 1 हजार 492 पात्र महिला हितग्राहियों के खाते मंे 18 लाख 17 हजार 600 रूपये की राशि अंतरित की गई।

जिले की पांच जनपद पंचायतों सहित 3 नगर पंचायतों पंचायत,407 पंचायतों a 561आंगनबाड़ी केंद्रों ओर 4 नगरीय निकायों को मिलाकर कुल 970 स्थलों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 2 लाख 18 हजार 756 लोगों ने वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना।।

Leave a Comment