
घटना का संक्षिप्त विवरण फरियादी सोमिल शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा उम्र 24 साल निवासी मीरा नगर मुरार ग्वालियर ने थाना मुरार में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 28.12.2024 को दोपहर के समय वह बारादरी चौराहा आर्य समाज मंदिर के पास खड़ा था, तभी काले रंग की एक नैक्सोन कार से 05 लड़के आये और मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया तथा मुझे डबरा हाइवे तरफ ले गये और चलती गाडी में मेरी लात घूंसो से पिटाई की और गंदी-गंदी गालिया दी और एक लड़के ने मुझसे कहा कि तूने हमसे 8,000/- रुपये लिये थे अब तू उसके बदले हम लोगांे को 25 हजार रुपये दे तब तुझे छोडे़ंगे, फिर इन लोगो ने मुझे डबरा तरफ हाइवे के किनारे सूनसान जगह पर ले जाकर गाडी से उतारकर बैल्टांे से मेरी पिटाई की उसके बाद यह लोग मुझे गाड़ी में बैठाकर इंदरगढ तरफ ले गये जब मैने कहा कि मुझे आधा घण्टा दो मै तुम्हे पैसे करवा दूंगा तो फिर मैने अपने मोबाइल से अपनी मौसी के लडके शिवम शर्मा को कॉल कर 25 हजार रुपये मांगे और शिवम शर्मा को गाड़ी में बैठे लड़के का यूपीआई मोबाइल नम्बर दिया जिस पर शिवम शर्मा ने 25 हजार रुपये ऑनलाईन ट्राजेक्शन करवाये। इसके बाद इन लोगों ने मुझे वापस बारादरी के पास कार से छोड दिया और कहा कि किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर देगे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में नामजद 05 आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 693/24 धारा 140(3),296,351(3)बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। दिनांक 28.04.2025 को ग्वालियर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण के 05-05 हजार रूपये के दो इनामी आरोपियों को हरिद्वार व गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था।
उक्त प्रकरण में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे* द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) कृष्ण लालचंदानी(भापुसे)* एवं *अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर* को फरार चल रहे अंतिम इनामी आरोपी को थाना मुरार एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम से पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी मुरार राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा एवं थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल के द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम को उक्त प्रकरण में फरार अंतिम इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। आज दिनांक 30.04.2025 को पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना पर से उक्त प्रकरण में फरार अंतिम इनामी आरोपी को नदी पार टाल, न्यू शर्मा नगर ठाठीपुर से पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी से उक्त प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त इनामी आरोपी को थाना मुरार के अपराध क्र0- 693/24 धारा 140(2),296,351(3) बीएनएस, इजाफा धारा 115(2) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। *पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।*
*सराहनीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा, थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल, उनि0 नरेंद्र सिसौदिया, उनि0 रजनी रघुवंशी, उनि0 दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. अजय शर्मा, आर0 अभिलेख बघेल, राजू मोगिया, योगेन्द्र सिकरवार, पवन झा, प्रमोद शर्मा, सोनू प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।