कोतवाली ईसानगर क्षेत्र मे घटी अप्रिय घटना क्रम मे एकत्रित लखीमपुर खीरी के साथी सम्मानित पत्रकार बंघु प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार से मुलाकात तुरंत तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध किया
इस पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने विपक्षी गौ तस्कर व संबंधित सभी अरोजक तत्वो पर मुक़दमा पंजीकृत कर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है
क्षेत्र ईसानगर के धर्मेन्द्र कुमार पुत्र दुर्योधन लाल निवसी सिद्धन पुरवा अपने साथी आकाश त्रिवेदी पुत्र पशुपति नाथ के साथ गौ वंशीय पशुओ को बंघक बनाए जाने तथा तस्करी की सूचना जो ग्रामीणो द्वारा दी गई थी खबर की कवरेज हेतु दिनांक 04/03/2025 को गांव झांवा थाना ईसानगर पहुँचा था जहां पर हमारे पत्रकार साथी आकाश त्रिवेदी को विपक्षी गोलू उर्फ सरवन कुमार पुत्र सुंदर लाल निवसी ग्राम मुखलिशपुर अपने 5,6 अज्ञात साथियो के साथ आए और साथी आकाश को पकड कर बंघक बना लिया
किसी तरह प्रार्थी अपनी जान बचाकर भाग आया फिर उसके बाद घटना की सूचना जिलाघिकारी महोदय को दिया जिससे की सरकरी मामले मे हलचल मच गई प्रार्थी को काफी घमकाया गया वडराया गया पर प्रार्थी ने निडर होकर गौ तस्करो को पत्रकारो के माध्यम से जेल भिजवाने का रास्ता दिखाकर सही जवाब दिया
कोतवाली ईसानगर क्षेत्र मे अप्रिय घटना हो जाने के संबंध मे प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार से मुलाकात तुरंत तत्काल कार्यवाही करने का किया अनुरोघ एप्जा संगठन की टीम सहित मौजूद
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता