
थाना मंडी परिसर में हुई होली और रमज़ान के लिए शांति समिति की बैठक नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह सीओ प्रथम अशोक कुमार सिसोदिया इंस्पेक्टर मंडी धर्मेंद्र कुमार पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर, जामा मस्जिद कला से मौलवी फरीद, महेश नारंग और राधेश्याम नारंग ने गंगा जमनी तहज़ीब का हवाला देते हुए सभी से मिल जुल कर पर्वो को मनाने की अपील,इंस्पेक्टर मंडी ने करवाई नई शुरुआत सभी आगंतुकों का फूलों से करवाया स्वागत..
थाना मंडी प्रांगण में रमज़ान और होली पर्व को देखते हुए शांति समिति का आयोजन किया खास बात ये रही कि सभी लोगों का स्वागत पुलिस ने फूल देकर किया मीटिंग की अध्क्षता कर रहे सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह ने लोगो से मिल जुल कर त्यौहार मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बिजली पानी सफाई की व्यवस्था के लिए सभी विभागों को पत्र लिख दिए है सीओ प्रथम अशोक कुमार सिसोदिया ने कहा कि प्रशासन पूरा सजग है कोई भी व्यक्ति अगर कुछ भी गलत करेगा प्रशासन उस पर कड़ी कार्यवाही करेगा पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने कहा कि होली भी हमारी है रमज़ान भी हमारा है सभी लोगों को दिल बड़ा करना होगा होली और रमज़ान सदियों से लोग मनाते आ रहे है और इंशाल्लाह इस बार भी जुमा की नमाज का इंतजाम भी बढ़िया होगा और फाग भी लोग उत्साह से मनाएंगे मंसूर बदर ने पार्षदों की और से विश्वास दिलाया कि प्रत्येक पार्षद अपनी गली मोहल्ले में खुद देखभाल रखेगा जामा मस्जिद कला से मौलवी फरीद ने कहा कि सहारनपुर गंगा जमनी तहज़ीब का शहर है यहां सभी लोग सभी पर्व मिल जुल कर मनाते है समाज सेवी महेश नारंग ने अपनी कविताओं और शेरो शायरी से लोगो तक अपनी बात पहुंचाई व्यापारी नेता राधेश्याम नारंग ने विश्वास दिलाया कि रायवाला में शांति सदभाव रहेगा सभी व्यापारी प्रशासन का साथ देंगे! रायवाला मार्किट के अध्यक्ष अजय कालड़ा और संजय अरोड़ा ने भी भाईचारगी की अपील की समाजसेवी आरिफ खान ने कहा कि सहारनपुर शहर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है ये आगे भी रहेगी!पार्षद सईद सिद्दीकी पार्षद गुलज़ेब खान पार्षद मयंक गर्ग पार्षद नीरज शर्मा पार्षद मनोज प्रजापति डॉक्टर एहतेशाम डॉक्टर अहसान सिकंदर राणा अविनाश शर्मा,हाजी कामरान, गुलशन खान ने भी लोगो से प्यार मोहब्बत से त्यौहार मनाने की अपील की अंत ने इंस्पेक्टर मंडी धर्मेन्द्र कुमार ने लोगो का आभार प्रकट किया और लोगो से उम्मीद रखी कि सभी लोग भाई चार गी से त्यौहार मजाएंगे इस मौकेपर अंतरिक्ष अरोड़ा,कामिल भाई,अरशद जमाल, पप्पू साहब,ललित शर्मा,महबूब नेता,इमरान सैफी, शहज़ाद,नय्यर जुबैरी,काशिफ डालडा,हादी ज़ुबैरी सहित बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़