चोरों ने तिलकोत्सव कार्यक्रम से बाइक चोरी कर हुए फरार, पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार
दुद्धी सोनभद्र ।दुद्धी में शनिवार को एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई है। जितेंद्र कुमार पुत्र सन्तोष निवासी मल्देवा ने दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल के चोरी होने की घटना की जानकारी दी है।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार बर्फीलाल पुत्र सोमारू के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी मोटरसाइकिल संख्या यू० पी० 64 ए वी 2421 टी० वी० एस ० राइडर से दिनांक 07 मार्च 2025 को सायं 5 बजे गया था। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को तिलकोत्सव कार्यक्रम स्थल सोन्ती देवी शिक्षण संस्थान मधुवन करचाटोला के पास खड़ा किया था।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि रात्री 12 बजे तक उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा देखा था, लेकिन तिलकोत्सव कार्यक्रम खत्म होने के बाद भोजन करने के बाद जब वह अपनी मोटरसाइकिल के पास गए तो वह गायब थी। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर अपनी मोटरसाइकिल की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह