
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा शास्त्र विभाग में महिला सशक्तिकरण सेमिनार का आयोजन
हजारीबाग : 08 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर NCTE के निर्देशानुसार एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया एवं महिलाओं को शिक्षित करने के लिये विभिन्न उपायों को सुझाव के रूप में बतलाया गया एवं वर्तमान परिवेश में विश्व के अंदर महिलाओं के विभिन्न अधिकारों एवं सुरक्षा की बात की जा रहीं है । जिसमें भारत वर्ष में मूल रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तेज़ी से महिलायें उन्नति के शिखर पर विर्जमान हो रहीं हैं ।
इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अर्चना रीना धान ने महिलाओं को सोशल मीडिया से संबंधित विभिन्न प्रकार से जुड़कर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए अपनी उपलब्धि एवं गतिविधियों को दर्शाने का कार्य करना चाहिये । मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा शास्त्र विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. मार्गेट लकड़ा ने राजनीति एवं सामाजिक पहलुओं के अन्तर्गत संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए महिलाओं को अपने कर्त्तव्य एवं अधिकारों का पूर्ण ज्ञान होना चाहिये।
इसी क्रम में संकाय सदस्यों में डॉ. कुमारी भारती, शालिनी अवधिया, डॉ. अमिता कुमारी, डॉ. विनीता बंकिरा, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. मृत्युंजय प्रासाद एवं विभाग के अध्यक्ष डॉ. तनवीर युनूस ने अपने विचार व्यक्त कियें।
इस सेमीनार को आयोजित करने में डॉ. विनीता बंकिरा एवं डॉ. अमिता कुमारी ने अहम भूमिका निभाई। M.Ed. एवं B.Ed. के विद्यार्थियों में राहुल पांडेय, मुशर्रत बानो, आरती विश्वकर्मा, रघुनन्दन भोक्ता, राखी, तेजान्सी, पायल एवं अन्य विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त कियें एवं अपनी कला का भी विभिन्न रूपों में प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. के. के. गुप्ता निदेशक द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमिता कुमारी द्वारा किया गया।
विभागाध्यक्ष
(शिक्षा शास्त्र विभाग, वि. भा. वि. हज़ारीबाग़)