रक्तदान करके मनाई , अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-निर्मल जैन

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

रक्तदान करके मनाई , अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-निर्मल जैन

हजारीबाग: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ,हजारीबाग की जिला महिला प्रकोष्ठ के द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से महिलाओं में रक्तदान की प्रति जागरूक करने हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।अक्सर देखा जाता है कि रक्तदान करने से महिलाएं कतराती हैं ,इतना ही नहीं वे अपने पति एवं बच्चों को भी रक्तदान करने से रोकती है उनके मन में यह गलत धारणा बनी है की रक्तदान करने से कमजोरी आती है । इस धारणा को हटाने के लिए रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए महासभा की महिलाओं ने वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन को आमंत्रित किया । श्री जैन ने रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे जानकारी दी, जिससे प्रभावित होकर उपस्थित सभी महिलाओं ने रक्तदान करने के लिए फॉर्म भर दी पर बहुत सी महिलाएं रक्तदान करने के मापदंड पर सही नहीं रहने के कारण रक्तदान नहीं कर पाई। रक्तदान का शुभारंभ अर्चना सिंन्हा (संजय सिन्हा), ने रक्तदान कर के किया तत्पश्चात निक्की सिंन्हा अर्चना सिन्हा (श्याम सुंदर सिन्हा) बबली सिन्हा,अर्चना सिन्हा (गौतम सिन्हा) आदि महिलाओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया, साथ ही आयोजकों एवं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अर्चना सिन्हा और महामंत्री रश्मि लाल ने कहा कि वे महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने हेतु जगह-जगह जाकर, रक्तदान जागरूकता शिविर , का आयोजन करेगी , ताकि इस क्षेत्र में महिलाओं की भी पूरी भागीदारी रहे। समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रुपेश बिहारी लाला ने महिलाओं के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वे उनके इस नेक कार्य के लिए पूर्ण सहयोग देंगे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रूपेश बिहारी लाल ,जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा अर्चना सिंन्हा, महामंत्री रश्मि लाल, पदाधिकारी मिताली रश्मि ,संध्या रश्मि ,निक्की सिन्हा ,सुधा प्रधान ,सोनम प्रधान ,अर्चना सिंन्हा, नेहा सिन्हा ,राधा रानी ,सुषमा वाला, उषा सिंन्हा ,सरिता,उप पदाधिकारी नीलू रंजन ,नम्रता दास ,पुष्पा सिंन्हा, ममता सिंन्हा ,बबीता सिंन्हा और प्रीति बाला एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति ,पूनम कुजूर ,रीमा कुमारी और अजीत कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment