ब्यूरो चीफ राकेश मित्र, जिला-कांकेर
09/03/2025 दिन रविवार
शाम लगभग 05 बजे बांदे थानांतर्गत लगे पिव्ही 81 राधानगर मंदिर पारा स्थित निवासी ग्रामीण कृष्णा हालदार उम्र 50 वर्ष के साथ विजय जुलूस में विजयी उपसरपंच उम्मीदवार परिमल हालदार के बड़े भाई स्वपन हालदार एवं समर्थकों द्वारा मारपीट व धक्का मुक्की की कोशिश की गई और घर तुड़वा देने की धमकी दी गई।जिसे घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर रोका गया। बीच-बचाव करने से आक्रोशित उपसरपंच उम्मीदवार के बड़े भाई,समर्थको एवं पुत्र पिंटू हालदार द्वारा जान बुझकर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामीण कृष्णा हालदार के घर के बाहर खड़े पिकप वाहन एवं मक्के की फसल से लदे 2114 आयशर ट्रक के समीप पटाखे फोड़े।जिससे ग्रामीण के आंगन में रखे 30 बोरी मक्का एवं खाली रखें बार दाना में आग लग गई।जिसे जैसे तैसे करके ग्रामीण ने मजदूरों की सहायता से बुझाई।इस आतिशबाजी की चपेट में एक अन्य ग्रामीण अनिल जो अपने मामा मिहिर विश्वास घर पर रहता झुलस गया।
अब सवाल उठता है कि सत्ता के नशे में चूर ये लोग अन्य लोगों के जान माल की परवाह किए बगैर कानून हाथ में लेकर विजय जुलूस निकालते हैं पुलिस प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती है ये देखने वाली बात होगी।
