पखांजूर नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों एवं अध्यक्ष ने ली अपने अपने पदों पर शपथ

पखांजूर नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों एवं अध्यक्ष ने ली अपने अपने पदों पर शपथ।
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र, जिला-कांकेर पखांजूर
नगर पंचायत चुनाव पखांजूर मे भाजपा को एक तरफ़ा जीत मिली थी । आज दिनांक 09.03.2025 को, नगर पंचायत के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ‘नारायण सहा’ तथा पार्षदों ने अपने अपने पदों पर शपत ग्रहण कर अपने कार्यकाल की बागडोर संभाली । शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम पखांजूर नया बाजार Bus Stand पर रखा गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान अंतागढ़ क्षेत्र के विधायक ‘विक्रम देव उसेंडि’ ने की, वही मुख्य अतिथि के रूप मे कांकेर लोकसभा सांसद ‘भोजराज नाग’ जी कार्यक्रम मे शामिल हुए । अन्य विशिष्ठ अतिथियों के रूप मे ‘किरण नरेटि’ एव्ं ‘गोविंद वाघवानी’ जी भी कार्यक्रम मे शामिल हुए।

तमाम अतिथियों, पार्टी कार्यकरताओ, एवं क्षेत्र वासियों के बीच, पखांजूर SDM ने दिलवाई सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ।

Leave a Comment