दो दिनों से सूर्य भगवान के नहीं हो रहे दर्शन सड़कों पर पसरा रहता है सन्नाटा मौसम का मिजाज दिन पर दिन बिगड़ता जा रहा है।
खबर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तहसील बबेरू से है जहां पर पिछले चार दिनों से सर्दी का कहर जारी है लगातार बादल और कोहरा होने से सूर्य देव के दर्शन नहीं हो रहे बर्फीली हवाएं और कोहरे की बूंदें बरसने से पारा लगातार लुढ़क रहा है यहां तक की जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है हाड़ कंपाऊ ठंडी से लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड दूर कर रहे हैं वहीं पर देखा जाए तो विद्यालयों मे पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को भारी दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा है ना ही हाथ काम कर रहे हैं ना ही पेन विद्यालय में इधर-उधर अलाव तापते नजर आ रहे हैं जब वह कमरों के अंदर जाते हैं तो डिगडिगाने लगते हैं वही देखा जाए तो गौशालाओं बंद अन्ना गोवंश को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जीव जंतु ही बेहाल हैं सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है घने कोहरे के चलते वाहन भी अपनी रफ्तार धीमी कर ली है चिड़ियों की चहचहाहट नहीं नहीं सुनाई पड़ती है। उधर देखा जाए तो अस्पतालों में ठंडी को लेकर मरीजों की लाइन लगी हुई है।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट