लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट : शीत लहर ,ठंड, कोहरे के साथ यूपी में बारिश और ओले की संभावना । मेरठ, बागपत, शामली गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ समेत कई जगह बूंदा बाँदी और ओले पढ़ने की संभावना । यूपी में ठंड से 24 घंटे 11 लोगो की हुई मौत । महोबा में तीन, बाँदा और चित्रकूट में एक एक मौत । कानपुर देहात में दो, कानपुर शहर में तीन और बरेली में एक की हुई मौत । आज यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की है सम्भावना । अगले चार दिनों तक घने कोहरे का रहेगा असर
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी (अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.