दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर हाइवा-बोलोरो की जोरदार टक्टर ,भीषण सड़क हादसे में दंपति की मौत, दोनों पुत्र घायल,रेफर

दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर हाइवा-बोलोरो की जोरदार टक्टर ,भीषण सड़क हादसे में दंपति की मौत, दोनों पुत्र घायल,रेफर

दुद्धी सोनभद्र । विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार में रविवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बोलेरो सवार दंपति की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा एनएच 39 पर विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार कोलिनडूबा बासुदेव फ्यूलिंग पेट्रोल पंप के पास की है ।मिली जानकारी अनुसार,मुन्नी देवी (35) और उनके पति नागेश्वर गुप्ता (40) पुत्र रामरति गुप्ता ,मुन्नी देवी अपने पति व दोनों पुत्रों के साथ , अपने मायके विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव में हो रहे महायज्ञ समारोह में सम्मिलित होने के लिए आई थी ।
तीन दिन मायके में रुकने के बाद महायज्ञ के पूर्णाहुति के बाद वे अपने मायके से रविवार की रात्रि लगभग दो बजे अपने ससुराल साहीजन चुर्क रॉबर्ट्सगंज लौट रहे रही थी कि मायके से महज एक किलोमीटर दूर हरनाकछार कोलिनडूबा बासुदेव फ्यूलिंग पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही सामने से आ रही कोयला लोड हाइवा से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार उनके दोनों पुत्र चंदन कुमार गुप्ता (14) और आकाश गुप्ता (10) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
चिकित्सकों ने घायल दोनों बच्चों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।उधर इस घटना में बोलेरो का अगला हिस्सा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया , पति-पत्नी दोनों मृत अवस्था में अंदर ही दब गए, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से पति-पत्नी को बाहर निकाला, जिसके उपरांत पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
इस दर्दनाक हादसा से पूरे परिजनों में कोहराम मच गया है।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।पुलिस हाइवा को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment