राजस्थान के करौली जिले में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की एक अनूठी पहल सामने आई है,जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ममता चौधरी के नेतृत्व में मोबाइल वैन के जरिए कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं सायपुर क्षेत्र के गदका की चौकी, धांधूपुरा, गुनेसरी, कीरतपुरा, सायपुर, रघुवंशी और परीता गांवों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे पैनल अधिवक्ता ईमामुद्दीन खां और चंद्रदीप जैन ने 8 मार्च 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में लोग अपने मामलों का जल्द और आसान समाधान पा सकते हैं जिसमे टीम ने बाल विवाह के नुकसान और मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं के पंपलेट भी बांटे गए।और करणपुर के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में विशेष सत्र का आयोजन किया गया एवं सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल दीपक राज मीणा और मानवेंद्र सिंह ने छात्रों को परीक्षा में तनाव से निपटने के तरीके बताए एवं उन्होंने नालसा की निःशुल्क कानूनी सहायता हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी बताया और सभी जानकारीयां दी गई।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार केलादेवी करौली राजस्थान*