मथुरा
रिपोर्ट कोमल चौधरी
टेम्पो चालको की लापरवाही और नशेवाजी से जा रहीं श्रद्धालुओं की जान प्रशासान का नही ध्यान
मामला मथुरा गोवर्धन मार्ग जचौदा के समीप का है यहां एक टेंपो लापरवाही के कारण पलट गया जिसमें मथुरा से गोवर्धन दर्शन करने जा रहे आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए वही टेंपो पलटते ही सवारी में सीख पुकार मच गई सूचना मिलते ही पीआरबी पुलिस अडींग चौकी पुलिस मौके पर पहुंची वही घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया टेंपो चालक को पुलिस में रियासत में ले लिया स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि मथुरा गोवर्धन मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो जाती है लेकिन प्रशासन द्वारा टेंपो चालकों पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती बताया कि टेम्पो चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था जिस कारण टेंपो पलट गया जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है