स्पीड ब्रेकर ना बनाने पर आक्रोश, राम जानकी वार्ड में घंटो चला सड़क मे प्रदर्शन

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

 

स्पीड ब्रेकर ना बनाने पर आक्रोश, राम जानकी वार्ड में घंटो चला सड़क मे प्रदर्शन, आश्वासन पर हुआ समाप्त,

 

कटनी। तिलक कॉलेज से एनकेजे की ओर जाने वाली रोड पर रेलवे, एलएँनटी क़े भारी वाहनों क़े आलावा रेत से लोड भारी भरकम हाइवा दिन भर निकलते है। पूर्व मे इस रोड मे कई सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है। वार्ड वासी लम्बे समय से इस रोड मे स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग क़र रहे थे। जिसको लेकर वार्ड वासिओ ने नगर निगम मे कई बार आवेदन भी दिए परन्तु ज़ब नगर निगम प्रशासन ने उनकी मांग की ओर ध्यान नहीं दिया तो सोमवार की शाम वार्ड वासिओ ने समाज सेवी युवाओं क़े साथ मिलकर तिलक कॉलेज क़े समीप राम जानकी हनुमान वार्ड मे सड़को मे बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर निगम क़े सब इंजिनियर अश्वनी पाण्डेय ने प्रदर्शनकारिओ से बात क़र जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ हुआ। वार्डवासिओ का कहना है की तिलक कॉलेज से एनकेजे की ओर जाने वाली मे सड़क मे दिन भर हाईवा तेज रफ्तार से निकलते है। इसी रोड मे स्कूल ओर कॉलेज भी स्तिथ है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके पूर्व भी कई बड़ी दुर्घटना होतें होते बची है।वार्ड वासिओ द्वारा इस रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग काफी समय से की जाती रही है। नगर निगम मे स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लकेर आवेदन भी दिए गये परन्तु नगर निगम प्रशासन ने मांग पर ध्यान नहीं दिया। गत शाम समाज सेवी युवाओं क़े साथ मिलकर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। नगर निगन क़े सब इंजीनियर द्वारा जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर जल्द जल्द स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये जाते तो समस्त वार्डवासी नगर निगम क़े सामने उग्र आंदोलन करेंगे।।

Leave a Comment