अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
विधायक कुंवर अभिजीत शाह जी सोडलपुर में चल रहे अभिजीत शाह विधायक कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने सभी कांग्रेस परिवार के साथियों सहित उपस्थित हुए और इस टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उनके द्वारा खिलाड़ियों को उत्साहित करने और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए कई प्रेरणादायक शब्द कहे गए। साथ ही प्रथम पुरस्कार के रूप में 70000/ की राशि माननीय विधायक अभिजीत शाह जी द्वारा श्री श्याम स्पोर्ट्स रुदलाए , द्वितीय पुरस्कार के रूप में 35000/ की राशि अंकित 11 टिमरनी , मेन ऑफ थी सीरीज का किताब भानु रघुवंशी ( श्याम स्पोर्ट्स ) को दिया गया
इस आयोजन में माननीय विधायक अभिजीत शाह जी की उपस्थिति ने टूर्नामेंट को और भी खास बना दिया। –