करौली में फाल्गुन मेले में मसाले एवं घरेलू सामान खरीदने के लिए उमड़ी भारी भीड़

राजस्थान के करौली में स्थित रियासत काल से फाल्गुन मेला चला आ रहा है। स्थित मैदान मेला दरबाजा में शुरू हो गया है।और यह मेला होली से एक सप्ताह पहले शिवरात्रि पशु मेले के बाद से शुरू होता है।और मेला होली तक चलता है।तथा मेले में करौली के व्यापारीयों साथ- साथ भरतपुर, जयपुर,भुसावर और अन्य राज्यों से भी व्यापारी आते हैं एवं इस मेले मै मसाले, लोहे और लकड़ी के सामान की दुकानें लगती हैं।और के स्थानीय लोग पूरे साल के लिए घरेलू सामान और मसाले खरीदते हैं। तथा बदलते समय के साथ मे मेले का स्वरूप भी बदला है।और अब यहां मनोरंजन के लिए झूला, नाव, रहटक और ट्रंपोलिंग जंप भी लगाए जाते हैं।जिसमे महिलाएं सौंदर्य का सामान और सजावटी चीजे खरीदती हैं।और 

दुकानदारों के अनुसार यह मेला क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। इसमे कई दुकानदारों की दो से तीन पीढ़ियां लगातार इस मेले में व्यापार करती चली आ रही हैं। और, मेला स्थल पर बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण अब मेला सिमटने लगा है।तथा बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, युवक और महिलाएं मेले का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।और मेला स्थानीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक बन गया है।

 

 

 

*इंडियन टीवी न्यूज़ चला रिपोर्टर नरेश कुमार कैलादेवी करौली राजस्थान।*

Leave a Comment