
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
चानो में पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 500 कलश के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए ।
हजारीबाग । आज बैहरी पंचायत के चानो मे एकादशी व्रत उद्यापन सह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई सभी श्रद्धालुगण परासटांड़ चानो आचार्य सुरेश पांडे के यज्ञ स्थल निवास स्थान मे वृंदावन से आए हुवे महाराज अरुण शुक्ला एवं बनारस से आए हुवे महाराज अरविंद पांडे के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर सभी श्रद्धालु गन कलश लेकर विदा किए और सभी कलश लेकर चानो नदी पहुंचे और चानो नदी मे जलभरनी कर पूरे गांव का बाजे गाजे के साथ भ्रमण किया गया ,श्रद्धालुओं के लिए संजय सिंह के द्वारा शरबत की व्यवस्था भी की ,मुख्य आचार्य सुरेश पांडे ने बताए कि प्रत्येक दिन संध्या 7:30 बजे प्रवचन होगा मौके पर इस यज्ञ के आयोजक आचार्य सुरेश पांडे ,आचार्य वासुदेव पांडे आचार्य डब्लू पांडे, आचार्य राजेश पांडे आचार्य संजय पांडे आचार्य अमरजीत पांडे, अचार्य शैलेश पांडे,आचार्य मुकेश पांडे ब्राह्मण समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक, सदर उपप्रमुख रविकांत सिंह , बैहरी पंचायत मुखिया पवन यादव, दहेज मुक्त संस्था के अमरदीप कुमार और रामस्वरूप मिस्त्री , खादी भंडार के अध्यक्ष प्रमोद पांडे, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, नरेश महतो ,रवि सिंह , सुधीर कुमार, मनोज यादव, जितेंद्र कुमार, दिलीप यादव , त्रिपुरारी सिंह , संजय सिंह ,बबलू सिंह,वीरन गोप ,चेतलाल महतो, सचिन तिवारी ,देवेंद्र सिंह , अरुण सिंह ,सतीश चंद्र पाठक, सरजू पांडे , अयोध्या पांडे ,देवदत्त कुशवाहा , मनोज पांडे ,आलोक पांडे ,अजीत कुमार, शिवम पांडे ,नारायण महतो, गौरा देवी, सुमित्रा देवी, राधा देवी ,संध्या देवी, नंदिनी देवी, मनोज कुमार , मंजू देवी ,पूजा देवी , अजीत तिवारी, अशोक कुमार , उगन महतो एवं काफी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए ।