
मिर्जापुर जिला के मड़िहान पुलिस के सह पर धड़ल्ले से गोमती में चल रही अवैध गांजे की दुकान
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
भांग के ठेके की दुकान के नाम पर और दिनदहाड़े बिकता है गंजा
मिर्जापुर मड़िहान स्थानीय
थाना क्षेत्र के शाहगंज रोड बाजार के आगे स्थानीय पुलिस प्रशासन के सह पर धड़ल्ले से गोमती में रखकर खुलेआम सड़क के किनारे गांजा की बिक्री हो रही स्थानी पुलिस जान बूझकर मुक दर्शक बनी हुई हैं
बताते चले अवैध गांजा विक्रेता द्वारा सड़क किनारे खुलेआम गोमती में रख कर पुलिस प्रशासन पुलिस प्रशासन के सह पर खुलेआम अवैध गांजा का कारोबार में चार-चांद लग रहा है जब इसकी सूचना पत्रकार द्वारा साहब को दिया गया तो साहब अपने दल बल के साथ मौके पर तुरंत आए फिर भी साहब के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि दरोगा साहब द्वारा सूचना देने वाले पत्रकार के साथ ही अभद्रता करने पर उतारू हो गए गाजा की दुकान चेक करने के बजाय फटकार लगाते हुए पत्रकार की मोबाइल चेक करने पर जुट गए जबकि पत्रकार द्वारा दुकानदार से पूछने पर भांग के ठेके की दुकान बताइ गई फिर उस दुकान पर दूर-दूर तक कोई बोर्ड नहीं दिखाई दिया दुकान में सिर्फ गंजा ही बेचा जा रहा था जिसका वीडियो भी पत्रकार द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया फिर भी दरोगा जी द्वारा दुकान को चेक करना जरूरी नहीं समझ गया जबकि दुकान में ही था झोले मेंअवैध गांजे का खेप