आज दिनांक 10.05.25 को शाम 6.30 बजे से 07.00 बजे के मध्य सहारनपुर नगर और सरसावा नगर क्षेत्र में एयर रेड की एक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
इस मॉक ड्रिल में शहर में 14 अलग अलग स्थानों से पाँच मिनट के लिए रेड अलर्ट साईरन बजाए जाएँगे। रेड अलर्ट साईरन की आवाज ऊपर नीचे ऊपर नीचे की पिच में होती है।
इस अलर्ट के दौरान सभी से अपेक्षा की जाती है की तत्काल अपने घरों के अंदर या किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएँगे और अपने घरों में बिजली बंद करके और पर्दे बंद करके ब्लैकआउट प्रोटोकॉल का अनुपालन करेंगे।
मॉक ड्रिल समाप्त होने के समय लगभग 15 मिनट बाद फिर से ग्रीन सिग्नल साईरन बजाया जाएगा जो कि एक ही पिच में बजेगा। यह मॉक ड्रिल की समाप्ति का संकेत होगा।
सभी इस बात का ध्यान दें की यह मॉक ड्रिल है। कोई घबराहट ना करें। परंतु किसी भी वास्तविक आपात स्थिति से बचाव के लिए तैयारी में ही सुरक्षा है
ज़िलाधिकारी सहारनपुर
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़