खबर सहारनपुर की शाकुंभरी देवी से
सैनी महापंचायत संगठन ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
बेहट। सैनी महापंचायत संगठन द्वारा सिद्ध पीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों की भारी भीड़ ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंगलवार को सैनी महापंचयात संगठन प्रदेश कार्यकारिणी टीम द्वारा प्रदेश महासचिव सुखदेव सैनी ,प्रदेश कार्यालय प्रभारी नीरज सैनी, अरविंद सैनी डाड़वा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव सुबोध सैनी, जी के नेतृत्व में होली मिलन का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक होते हैं हमें सभी त्योहारों को मिलजुल कर मानना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर भोग लगाया गया और उसके बाद एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में भक्तों की भीड़ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी,दीपक सैनी सुखेड़ीजिला सचिव डॉक्टर शुभम सैनी जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश सैनी सरदाहेडी राकेश सैनी कलसिया ,संजय सैनी,भूपेंद्र सैनी, राहुल सैनी, मोहित सैनी, अर्जुन, हिमांशु, मोनू, जनेश्वर आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़
