’खुशनुमा माहौल में मनाएं होली और अदा करे जुमें की नमाज़
रंगों के त्यौहार होली और जुमे की नमाज़ को लेकर कोतवाली बेहट
में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया’
कोतवाली बेहट प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में
बोलते हुए’ नगर पंचायत बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया ने
अधिकारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि होली का त्यौहार और जुमे की नमाज़
क्षेत्र में शांतिपूर्ण और खुशनुमा माहौल में होगी। आपसी भाईचारे को और
मजबूत कर कस्बे की मिसाल कायम रखे’।
सीओ बेहट मुनीश चंद्र ने कहा कि इस बार होली का पर्व रमजान के जुमें के
दिन पड़ रहा है। ऐसे में सभी वर्गों के लोगो की जिम्मेदारी है कि एक दूसरे
की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अपने त्यौहार मनाए। उन्होंने चेतावनी देते
हुए कहा कि त्योहारों पर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की
जाएगी।
’इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह’ ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है
और उसी दिन रमजान का जुमा भी है। हमे एक दूसरे की खुशी और भावनाओं का
ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालो के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। यदि किसी को शिकायत हो तो सीधे
पुलिस से संपर्क करे।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश अग्रवाल, मौहम्मद अहमद काजमी,
शेख़ खलील, सभासद मास्टर जमील, विधायक प्रतिनिधि फैजान फैज़, सभासद
सत्यप्रकाश रोहिला, अजय नौटियाल, पीरु मियां, अजय जैन, सभासद बंटी शर्मा,
आरिफ मंसूर, नसीम कुरैशी पिम्मी, जिशान कुरैशी,तमजीद अली, मुराद राव सहित
काफी संख्या में लोग मौजूद रहे’
रिपोर्ट, रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़