थाना सिविल लाईन पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी लाईसेन्सी रिवाल्वर,अवैध शस्त्र, 5000/- रुपये नगद तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद।

अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री आशुतोष कुमार व एसओजी प्रभारी श्री जोगेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.03.2025 को थाना सिविल लाईन व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर चोर अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड़ मॉडल टाउन के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, 5000/- रुपये नगद तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 06.03.2025 को वादी श्री सतीश मलिक निवासी साउथ सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाईन पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोर द्वारा रात के समय उनके घर से नगदी व लाईसेन्सी रिवाल्वर को चोरी करने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 59/25 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर घटना के सफल अनावरण हेतु थाना सिविल लाईन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम आज दिनांक 12.03.2025 को मॉडल टाऊन के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी उक्त चोरी की घटना को कारित करने वाला अभियुक्त किसी अन्य घटना को करने के उद्देश्य से इसी मार्ग से मोटरसाईकिल पर सवार होकर आने वाला है।कुछ समय पश्चात एक मोटरसाईकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। मोटरसाईकिल सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश होने का शक होने पर मोटरसाईकिल सवार का पीछा किया गया। बदमाश की मोटरसाईकिल सवार तीव्र गति व मोड होने के कारण असंतुलित होकर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गयी। बदमाश द्वारा पुलिस टीम से खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी लाईसेन्सी रिवाल्वर,अवैध शस्त्र, 5000/- रुपये नगद तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment