
30 वर्षो से निर्मित पानी टंकी के जलापूर्ति हेतु दर्जनों गांवों के लोग झेल रहे डंस
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारियों के कानों में नहीं रेंग रहे जूं
खागा फतेहपुर :-
सरकार द्वारा पेयजल योजना के अंतर्गत लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्रामीण आंचल की पेयजल ब्यवस्था जिम्मेदाराना अधिकारियों की लापरवाहियों के चलते आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग पेयजलापूर्ति हेतु 30 वर्षों से निर्मित पानी टंकी से सप्लाई न होने से डंस झेल रहे। और उच्चाधिकारियो व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत रग्घूपुर मजरे गढ़ा गांव में ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति हेतु सन् 1990 में पानी टंकी का निर्माण किया गया।जिसकी पानी सप्लाई हेतु चंदापुर, अर्जुनपुर,अवधूतपुर, भवानीपुर,शिवपुर,बरहा ,गढ़ा,चितनपुर आदि गांवों में पाइप लाइन बिछा कर सप्लाई चालू कराई गई थी। लेकिन कुछ दिनों तक सप्लाई होने के बाद विभागीय अधिकारियों के चलते बन्द हो गई। और गांवों में चालू सप्लाई बन्द होने के बाद इतना समय बीतने पर भी आज तक विभागीय लोगों ने चालू नही कराया। जिससे गांवों की पानी सप्लाई हेतु जमीन के अंदर पड़ी पाइप लाइनें मिट्टी के अन्दर ही अन्दर जंग खाकर रही है। और पानी टंकी की बाउंड्री धीरे-धीरे करके ध्वस्त हो गई।तथा पानी टंकी के संचालन हेतु तैनात आंपरेटर भी गायब है।
सम्बन्धित गांवों के संजय तिवारी, वीरेंद्र त्रिपाठी, जितेन्द्र त्रिपाठी,ननकू त्रिपाठी,नागेश त्रिपाठी,राजू त्रिपाठी सहित दर्जनों से अधिक लोगों ने बताया कि जब पानी टंकी को बनाया गया था उसके बाद कुछ दिन तक सप्लाई गांव को हुई थी ।लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद यह पानी टंकी सप्लाई तकनीकी खराबी बताकर बंद हो गयी। फिर आज तक सप्लाई चालू नहीं करायी गयी। जिसकी शिकायत अनेकों बार क्षेत्रीय विधायक व विभागीय अधिकारियों को दिया गया। लेकिन आज तक दुबारा पानी टंकी से सप्लाई चालू नहीं करायी गयी।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल