
होशंगाबाद शहर में नहरों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने में जल संसाधन विभाग औपचारिकता कर रहा है जल संसाधन विभाग के एसडीओ शिवेश मिहानी भारी बल के साथ नहर से अतिक्रमण हटाने पहाड़िया के पास पहुंचे यहां नहरों पर बनी बेहद कच्ची टपरिया हटवा दी लेकिन पक्के अतिक्रमण हटाने के लिए देखा तक नही है इससे साफ है कि विभाग कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करना चाहता है गौरतलब हैं कि नहरों पर शहर में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हो रहे है
होशंगाबाद इंडियन tv चैनल से
ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहान