
शिकायत करो जाके अब तुम्हें राशन नहीं मिलेगा आखिर कोटेदार की किसकी शाह पर ग्रामीणों को राशन तीन माह से नहीं दे रहा है महराजनगर सीतापुर कोटेदार की मनमानी से नौरंगाबाद मजरा बगहा ढाक के ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों का कहना है की कोटेदार साबिर अली ग्रामीणों से अगुठा मशीन मे लगाव लेता है और कहता है की राशन बाद मे ले लेना इस तरह ग्रामीणों को तीन माह से राशन नहीं मिला है आखिर परेशान होकर सभी ग्रामीण बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर राशन दिलाये जाने की माग की सबसे रोचक मामला यह रहा की शिकायत खादय एवं राशन विभाग की ग्रामीणों ने की और इस मामले मे ग्रामीणों को थाने बुलाया जाता है मीना देवी पत्नी रामसागर,मुन्नीदेवी पत्नी जगदीश ,राजकुमारी पत्नी राजेंद्र, गीता देवी पत्नी रामनरेश माया देवी पत्नी खुशीराम,पुष्पा देवी ,आरती देवी रामप्यारी,विशुना देवी ,आशा देवी,माधुरी देवी कुन्ती देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत की तो कोटेदार कहना लगा जहाँ मन हो वहाँ शिकायत करो जाके अब तुम्हें राशन नहीं मिलेगा आखिर कोटेदार की किसकी शाह पर ग्रामीणों को राशन तीन माह से नहीं दे रहा है कहीं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत तो नहीं है ग्रामीणों का कहना है की हमने प्रार्थना पत्र एसडीएम बिसवां और मा. विधायक जी को दिया था की ग्रामीणों को राशन मिले पर ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी बुलाये गये थाने और मामला है राशन विभाग का कया उत्तर प्रदेश सरकार मे कोटेदार ऐसी ही मनमानी करते रहेंगे और तीन माह से जो राशन नहीं दिया है और ग्रामीणों के अगुठा लगवा लिये है वो राशन कहा गया कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बताना नहीं चाह रहे है इससे साफ प्रतीत होता है की कोटेदार और सप्लाई इस्पेक्टर बिसवां की मिलीभगत से ग्रामीणों का तीन माह का राशन हजम हो गया कया कया कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही होगी य मामला इसी तरह रफादफा होता रहेगा और ग्रामीणों का हक छीना जाता रहेगा
अनुराग दिक्षित इंडियन टीवी चैनल न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर