विश्व गौरैया दिवस पर प्राथमिक विद्यालय बीडर के बच्चों को किया सम्मानित

दुद्धी सोनभद्र। तहसील क्षेत्र के बीडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में वन विभाग और विद्यालय प्रबंधन ने विश्व गौरैया दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में दुद्धी रेंजर गर्जन राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।रेंजर ने बच्चों को राज्य पक्षी गौरैया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरों की छत, चबूतरे और आंगन में अनाज के दाने और पानी रखकर गौरैया के संरक्षण में योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने इसे धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।कार्यक्रम में गौरैया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी बच्चों को 5 मिनट में चित्र बनाना था। सर्वश्रेष्ठ चित्र बनाने वाले ब्रह्म शंकर कुमार को रेंजर गर्जन राम ने नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।बच्चों ने इको क्लब और पर्यावरण पर एक शिक्षाप्रद नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसकी दर्शकों ने भरपूर सराहना की। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी हीरालाल अनिल सिंह माधव राम सुरेंद्र यादव सूरज यादव और अमित कुमार के अलावा विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य मुसाई राम, शिक्षिका अर्चना देवी समेत कई शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment

08:24