क्रिष्णाकुमार चंद्रपूर ब्यूरो चीफ भारत नेशन टीम
भद्रावती: सड़क पार करते समय नागपुर से चंद्रपुर जा रही एक कार की चपेट में आने से एक नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शाम करीब पांच बजे नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग पर डॉली पेट्रोल पंप के पास घटी।
वरोरा से चंद्रपुर की ओर तेज गति से आ रही कार क्रमांक एमएच 29, बीपी 5340 चंद्रपुर-नागपुर मार्ग पर डिवाइडर पर पीछे की ओर मुड़ते समय अचानक कार से उछल गई, जिससे एक नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई। घटना की जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी किरण धनकुटे की टीम मौके पर पहुंची, पंचनामा किया और नील गाय को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले गई। उक्त कार्रवाई वनरक्षक डी. एम। क्षेत्र सहायक ए. बी। इसे शेल्की, अनिल शेंद्रे, महादेव मडावी, कैलाश डोंगे, अमर किन्नाके, पवन मंधारे और बालाजी लाडके ने संगीतबद्ध किया था।