
खबर सहारनपुर के बिहारीगढ़ से
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर दर्द नाक सड़क हादसे में बाइक सवार की गर्दन धड़ से हुई अलग- मौके पर मौत
थाना बिहारीगढ़ के दिल्ली – देहरादून नेशनल हाईवे पर शाम करीब 6:00 अमानत गढ़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया- जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई – घटना कर्म के अनुसार सुजडू जिला मुजफ्फरनगर निवासी शादाब बाइक से देहरादून अपनी बहन के घर से वापस मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था की अमानत गढ़ फ्लाईओवर के नीचे डिवाइडर से मोटरसाइकिल टकरा गई और वह सड़क के दूसरी ओर जा गिरा- इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आ रहे एक वहान की चपेट में आ गया कुछ लोगों का कहना है कि जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ वह ईटों का ट्रक था – हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है- एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बाइक सवार की गर्दन हेलमेट में ही फसी रह गई और धड सर से अलग हो गई
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़