पुरानी सरकारी अस्पताल के जर्जर भवन में संचालित हो रहा है वार्ड न. 06 का आंगनबाड़ी केंद्र।
आंगनबाड़ी केंद के परिसर में दीवारें न होने की वजह से केंद्र पर लगा रहता है आवारा पशुओं का डेरा,
नगरीय प्रशासन को सूचित किए जाने पर भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,
जिला कटनी= नगर परिषद कैमोर अंतर्गत वॉर्ड न 06 खलवारा बाज़ार कैमोर अंतर्गत संचालित होने वाले आंगनवाड़ी केंद्र के भवन ही हालत पिछले 2 वर्षों से ही काफ़ी जर्जर है , आंगनवाड़ी केंद्र के एंट्री गेट पर लोहे का गेट तो है, लेकिन दीवाल नहीं है जिसकी वजह से आवारा पशुओं का डेरा सुबह शाम आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर ही लगा रहता है, केंद्र पर छोटे बच्चे होने के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है ।
वही दूसरी ओर आंगनवाड़ी केंद्र के भवन के भीतर की छत पिछले 2 वर्षों से जर्जर अवस्था में जो कभी भी धराशाही हो सकती है , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार जानकारी दिए जाने पर भी अभी तक इस विषय में न ही नगर प्रशाशन ने कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही जिला प्रशासन ने अगर ऐसे ही हालत बने रहे तो आने वाले समय में बच्चों के पलको द्वारा भी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं भेजा जाएगा ऐसी बाते भी सामने आई है ।
✍इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से श्याम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट