मोहन शक्ति राष्ट्रीय विरासत पार्क का शैक्षणिक भ्रमण

ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन

मोहन शक्ति राष्ट्रीय विरासत पार्क का शैक्षणिक भ्रमण

केन्द्रीय विद्यालय सुबाथू ने पीएम श्री गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा VI और VII के छात्रों के लिए शनिवार, 22 मार्च 2025 को मोहन शक्ति राष्ट्रीय विरासत पार्क, हरत, नजदीक सोलन का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया।

इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की गहरी समझ प्रदान करना था। भव्य मंदिरों, जटिल मूर्तियों और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध यह पार्क छात्रों के लिए एक जीवंत कक्षा बना, जहां उन्होंने विभिन्न पौराणिक और ऐतिहासिक घटनाओं का अवलोकन किया।

मार्गदर्शित दौरे और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से छात्रों को स्थल की स्थापत्य और कलात्मक महत्ता को समझने में सहायता मिली। यह अनुभव न केवल शैक्षिक था, बल्कि प्रेरणादायक भी रहा, जिससे छात्रों में भारत की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति गौरव और जिज्ञासा जागृत हुई।

पीएम श्री के तहत यह पहल विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे छात्रों को पुस्तकों से परे व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके। यह शैक्षिक भ्रमण सभी प्रतिभागियों के लिए एक यादगार और ज्ञानवर्धक अनुभव रहा।

Leave a Comment

05:00