लोकेशन धार मध्य प्रदेश
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार
धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार
दिनांक 22 मार्च 2025 को प्रधान जिला न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप सोनी के मार्गदर्शन में जिला जैल धार में नताशा शेख पटेल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अध्यक्षता में प्ली-बारर्गेनिंग एवं बंदियों के अधिकार निःशुल्क विधिक सहायता योजना अंतर्गत साक्षरता शिविर मध्यस्थता योजना हेल्पलाईन नंबर 15100 के विषय पर कैंप का आयोजन किया गया एवं जिला जेल मैं खाने की गुणवत्ता की जांच की गई जिसमें लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कार्यालय धार की ओर से जिशान मोहम्मद शेख (डिप्टी चिफ एल. ए. डी. सी.), हर्षवर्धन चौहान (असिस्टेंट एल.ए.डी.सी) कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
जिशान मोहम्मद शेख की सराहनीय भूमिका रही।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555