551 दीप जलाकर भाव भीनी श्रद्धांजलि

551 दीप जलाकर भाव भीनी श्रद्धांजलि

 

सोनभद्र समाचार ब्युरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

 

 

सोनभद्र। जरा याद करो कुर्बानी _ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह जन चेतना संस्थान द्वारा ” शहीदों को नमन ” कार्यक्रम का आयोजन स्वर्ण जयंती चौक राबर्ट्सगंज पर आयोजित कर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए 551 दीप जलाकर भाव भीनी श्रद्धांजलि दिया गया ! और इस मौके पर एक दिन पूर्व आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह द्वारा पुरस्कृत कर उन्हें देश और समाज के प्रति सजग रहने की प्रेरणा भी दी गई ! जिसमें बालिका वर्ग में नंदिनी नरेश चांडक, आरोही सिंह और साधना क्रमशः प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया , वही बालक वर्ग में प्रियांशु, श्रेय मिश्रा और शौर्य केसरवानी ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ! साथ ही दस सांत्वना पुरस्कार भी प्रतिभागी बच्चों को प्रदान किया गया ! इस मौके पर राजेश द्विवेदी , रामेश्वर शुक्ला, विनय श्रीवास्तव , अरविंद सिंह , रवि मौर्या , राजा राम दुबे, राकेश चौधरी, सर्वेश मिश्रा, बृजेश श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, कल्पना सिंहा, अर्चना सिंह, अभिषेक मिश्रा, धीरज पाण्डेय , संजय जायसवाल , अरुण सिंह, भीम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित थे ! अंत में क्रांति सिंह ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित जनों का आभार प्रकट किया गया!

Leave a Comment

00:06