ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
आज दिनांक 24/03/2028 को ग्राम पंचायत गोरियापाल छोटे किलेपाल पटेलपारा विकास बास्तानार जिला बस्तर में सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग एवं कोया कुटमा समाज बस्तर संभाग के संयुक्त तत्वाधान में बैठक आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई
(1) सामाजिक नेंग रीति नीति रिवाज एवं संवैधानिक सामाजिक हक अधिकार एकता ,सामान्य, भाईचारा पर प्रकाश डाला गया।
(2) गैर आदिवासी के द्वारा कथित तौर पर आदिवासी महिलाओं के साथ विवाह कर अवैध रूप से जमीन व राजनीतिक लाभ लिया जा रहा है इसका संभाग में डाटा संकलन किया जाएगा।
(3) कथित झोलाछाप डॉक्टर श्रीनीवास राव डिलमीली,वर्तमान में आदिवासी युवती से इलाज के नाम से दुष्कर्म कर जेल में बंद के द्वारा पीड़िता युवती व परिवार वालों को घर में आकर जान से मारने की धमकी व बयान बदलो,पैसा लो जैसा मानसिक रूप से दबाव डाला जा रहा है जो की पीड़ित परिवार के द्वारा सामाजिक बैठक में कहा गया घर में आकर दबाव डालने वाले व्यक्ति इस प्रकार हैं डिलमिली पखनार चौक निवासी *गणेश बजरंग, दुर्जन सिंह सरपंच विघ्नेश्वर भाकड़े, संतोष यादव , भारत मंडावी डिलमीली,* आदि लोगों के ऊपर भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर, सबूत के साथ छेड़छाड़ करने वाले,साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज करने सर्व आदिवासी समाज के द्वारा निर्णय लिया गया।
(4) बस्तर पंडूम के नाम पर आदिवासी संस्कृति रीति रिवाज को हमला किया जा रहा है यदि सरकार को पंडूम बनाना ही है तो
पेसा कानून पंडूम वन अधिकार पंडूम,पांचवी अनुसूची पंडूम,शिक्षा का अधिकार पंडूम,मानते तो सर्व आदिवासी समाज इसका समर्थन करता ?
जो कि इस बैठक में उपस्थित समाज पदाधिकारी
हिड़मो मांडवी जी कोया कुटमा समाज अध्यक्ष बस्तर संभाग
गंगाराम नाग जी अध्यक्ष कर आदिवासी समाज जिला बस्तर
रुक्मणी कर्मा जी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग जिला बस्तर,
सोमारू कौशिक जी संरक्षक कोया कुटमा समाज बस्तर संभाग,
देवदास पोयम जी अध्यक्ष कोया कुटमा समाज जिला बस्तर
मोसु पोयम जी प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़
हिरमा कश्यप जी आदिवासी समाज ब्लॉक,
अध्यक्ष धरमू मंडावी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य
बोमड़ा मांडवी जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य
कमलू पोयम जी ब्लॉक अध्यक्ष
लकेश्वर कोवासी जी सरपंच,
बामन मंडावी जी,समाज प्रमुख
रमेश बेड़ता, उपसरपंच
राजू सोढ़ी, जनपद सदस्य आयतू मंडावी,पूर्व सरपंच
शिवलाल मंडावी, हिरमो वट्टी, अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ बस्तर संभाग
बोटी राम मंडावी अध्यक्ष माड़वी कुटमा बस्तर संभाग
सुखदेव मंडावी जिला अध्यक्ष माड़वी कुटमा बस्तर
पंजाबी मंडावी,
चमरा मंडावी,
रामधर मंडावी,
राजेन्द्र मंडावी,
बलदेव मंडावी जी, सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष दरभा
मनी मंडावी मीडिया प्रभारी
सोनादर मंडावी,
सोमडू मंडावी,
भीमा मंडावी,
फागनू मंडावी
चिंगडू मंडावी, आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।