नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर समाजसेभी अभिषेक ने उपयुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया
कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे महा आंदोलन – अभिषेक
हजारीबाग : प्राइवेट विद्यालयों में मनमानी ढंग से नामांकन शुल्क पुणे प्रवेश की प्रक्रिया के लेकर पैसे लिए जा रहे हैं और प्राइवेट स्कूलों में मनमानी ढंग से स्कूल के अतिरिक्त विषय वस्तुओं जैसे की यूनिफॉर्म किताब कॉपी पर भी निर्धारित दुकान से लेने देने का विवश किया जा रहा है जिस स्कूल प्रबंधन को अतिरिक्त मुनाफा हो नामांकन शुल्क एवरी एडमिशन के लिखित शिकायत सूचना प्राप्त हुई है या कारण बताया जा रहा है कि विगत के वर्षों से प्राइवेट स्कूलों में मनमानी ढंग से शुल्क की बढ़ोतरी होने के कारण छात्रों एवं विभागों में काफी रोज है पूरे हजारीबाग में प्राइवेट स्कूल मनमानी ढंग से रूपों की उगाही कर रहे हैं वह किताब कॉपी हो या री एडमिशन हो आखिर एक बार एडमिशन पैसा ले लिया जाने के बाद भी दोबारा क्यों लिया जाता री एडमिशन का पैसा यह बहुत ही गलत है और इसको लेकर माननीय शिक्षा मंत्री को भी आवेदन भेजा है समाजसेभी कुमार ने और कड़ी कार्रवाई की मांग किया है