नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग में सौहार्द बनाए रखने की अपील, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने की सख्त कार्रवाई की मांग
हजारीबाग: मंगलवार को हजारीबाग में हुई अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने बुधवार को वीडियो संदेश जारी कर शहरवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से अफवाहों से बचने और संयम बनाए रखने का आग्रह किया। मुन्ना ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कदम उठाने से ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग हमारी पहचान है, इसे शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रशासन को असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और समाज में भाईचारे तथा शांति का संदेश फैलाने में सहयोग करें। गौरतलब है कि मंगलवार रात हजारीबाग में कुछ तनावपूर्ण घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।