G-2P164PXPE3

पत्रकार होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन

खेली गई फूलों की होली ,एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की बधाई एवं शुभकामनाएं

दुद्धी-सोनभद्र ।स्थानीय फूड एक्सप्रेस, नाईन टू नाईन, हाल दुद्धी में बुधवार को रात्रि पत्रकार होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

पत्रकार होली मिलन सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय पत्रकारों और समाज सेवियों ने मिलकर किया । समारोह में पत्रकारों और समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।

समारोह के आयोजक वरिष्ठ समाज सेवी ,बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधान सभा-प्रभारी संजय कुमार गोंड धुर्वे ने बताया कि यह समारोह पत्रकारों और समाज सेवियों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि पत्रकारों और समाज सेवियों का योगदान समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।समारोह में फौजदार सिंह परस्ते, जिला अध्यक्ष आदिवासी महासंघ ने पत्रकारों और समाज सेवियों को सम्मानित करने के लिए आयोजकों को बधाई दी।

इस समारोह में स्थानीय पत्रकारों और समाज सेवियों ने भाग लिया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया ।साथ ही फूलों की होली खेली गई।उसके बाद एक दूसरे को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह राम विचार गौतम सेकरार अहमद विमला देवी के अलावा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment

21:47